
महाराष्ट्र __
बी. डी. डी. एस टीम में तैनात शान कों आखिरी सलाम दिया गया
शान नाम का लैब्राडोर नस्ल का कुत्ता बीते सात साल से अमरावती पुलिस कमिश्नरेट की BDDS टीम में तैनात था. वह अब तक कई ऑपरेशन में भी शामिल रहा था.
सात साल 6 महीने की उम्र का शान एक साल बाद रिटायर होने वाला था. पशु चिकित्सक डाॅ. ठोसरे ने बताया कि कुछ दिनों से शान की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी.