ताजा खबरराजनीति

बुंदेलखंड में राजनैतिक संग्राम, ऐसे होते संत तो काहे को जाते अंत:

!!.बुंदेलखंड में राजनैतिक संग्राम, ऐसे होते संत तो काहे को जाते अंत: भैया समाजवादी पार्टी से भाजपा दरबार में पहुंचे राजेश भी होल्ड पर.!!

हमारे यहां एक कहावत है की राजनीति में कोई बूढ़ा नहीं होता और किसी का रिटायरमेंट भी नहीं होता सबको फोर्स रिक्वायर्ड करना पड़ता है चुनाव के इस दौर में हंपते, कुलते और डकराती उम्मीदवारों की हालत देखते ही बन रही है, जो टिकट की आस में चप्पी कराए उधर से उधर घूम रहे हैं l दलवाडलू में आग जमकर जल रही है l मगर कब तक खटकती है यह कहना जरा मुश्किल है, अब तेल देखो और तेल की धार देखो l
लो भैया समाजवादी पार्टी से भाजपा में पहुंचे राजेश भी होल्ड पर
सुना है भैया बुंदेलखंड की 26 विधानसभा क्षेत्र की टिकट काटने का जो फैसला अब से 20 दिन पहले लिया था, अब धरातल पर नजर आने लगा है l इस निर्णय की भनक पाकर कुछ तो सम्मानजनक ढंग से साइडलाइन हो गए जो आस में भी है उनमें बिजावर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से भाजपा में पहुंचे विधायक राजेश शुक्ला (बब्लू भैया) फिलहाल होल्ड पर टंगे है l दारु व्यापारी की पकड़ मजबूत नहीं है, मामला गड़बड़ लगता है l
ऐसे होते संत तो काहे को जाते अंत
जुनीता होता है उसकी डिमांड जनता के खुद में ही उड़ती है l उसे कोई प्रायोजित खेल नहीं खेलना पड़ता l बेचारे राजनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विक्रम सिंह (नाती राजा) को ही देख लीजिए बिना नाटक और नौटंकी की आराम से चुनावी कैंपस में जुटे l दरअसल पूरे 5 साल जो जनसंपर्क में रहा हो उसे इलेक्शन टेंशन तो नहीं है l अब दूसरी ओर भाजपा में नितिन नए-नए सॉन्ग रक्ष कर जनता की सहानुभूति हासिल करने का प्रयास करने वालों की हालत यह है अब तो जनता ही कहने लगी हैं कि ऐसे लोगों जैसे होते संत तो कह जाते अंत l
भैया बसपा यानि बस पा लिया जो पाना था
सबका एक दौर होता है, यही हालत हाथी की है l मतदाता ऐसे वोट कटवाने की भूमिका से अधिक महत्व देती हैं क्योंकि एक से मैनेज होकर दूसरे से डैमेज करने का प्लान शेड रह गया है l यासीन ऐसे में पब्लिक भी कहने लगी है कि बस पा लिया जो पाना था अब कुछ नहीं हासिल l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button