ब्रेकिंग बुलन्दशहर – दबंगों का युवक को लाठी डंडे से खेत में गिरा कर पीटने का वीडियो वायरल
खेत से पीड़ित धान की पराली लेने गया था पीड़ित युवक, दबंगों ने घेरकर खेत में की पिटाई।
दबंगो से रहम की भीख मांगता रहा पीड़ित युवक, आरोपी लाठी से करता रहा युवक की बेरहमी से पिटाई।
पीड़ित के भाई ने शिकारपुर कोतवाली में दी तहरीर, आरोपी फरार पुलिस जांच में जुटी।
वायरल वीडियो शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के बैरिना जांनीपुर गांव के जंगल का बताया जा रहा है।