मुम्बई
बृहन्मुंबई महानगरपालिका और अवैधानिक फेरीवालों का चूहे बिल्ली का खेल जारी
दमदार 24न्यूज़
दरअसल हम बात कर रहें है मुम्बई में चल रही गतिविधियॊं पर मुम्बई के किसी भी स्थान पर बृहन्मुंबई महानगरपालिका दबिन्स देने आती है !! तो उसके पहले ही फेरी वालों को मालूमात हो जाता है और वो सब सजग हो जाते है !! सोचने वाली बात यह है कि इनको मालुम कैसे पड़ता है कौन सेंध लगा कर बैठा रहता है और फेरी वालों को सूचना मुहैया करा रहा है !! महाराष्ट्र सरकार को इस अहम् मुद्दे को ध्यान में रखते हुये दण्डनीय कार्यवाई करनी चाहिये !!