प्रतापगढ़
बेबाक़ कलमकार अफ़रोज़ सिद्दीकी प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष
आइये पत्रकार बनिये और अपने को सुरक्षित करिए
रुपये दीजिए और प्रेस कार्ड लीजिए, वायरल होता रहता है ऐसा पोस्ट अक्सर
कुछ लोग अक्सर ऐसी पोस्ट ग्रुप पर डालते रहते हैं कि उन्हे पत्रकारों की आवाश्यकता है भले ही उनके अन्दर वह योग्यता हो या न हो किन्तु पैसे दीजिए और पत्रकार बन जाइए, चर्चा का विषय
प्रतापगढ़ पत्रकारों की भी जांच होनी चाहिए,थाने से चरित्र प्रमाण पत्र का वैरीफिकेशन कराने के बाद ही उन्हो पत्रकार बनाएं,क्योकि जिले में बहुत से अपराधी है जिनपर मुकदमें हैं मतलब वह अपराधिक प्रवृत्ति के हैं चाहे अपराध छोटा हो या बड़ा किन्तु अपराधी हैं उन्हे भी पत्रकार बना दिया गया है या वे अपने को पुलिस से अपने को सुरक्षित रखने का नायाब तरीका ढूंढ लिया है
प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट का निवेदन-है एसपी महोदय ऐसे पत्रकारों को चिन्हित कराकर या जांच कराकर उन्हे पत्रकार की श्रेणी से बाहर कराएं, जो स्वंय अपराध मे संलिप्त रहा हो वह समाज को कौन सा दिशा निर्देश देगा!!