
बेलखरी ग्राम में शहीद अनूप सिंह स्मृति द्वार एवं पुलिस चौकी का किया भूमि पूजन
——————————
प्रतापगढ़। मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा बेलखरी में शहीद अनूप सिंह के पिता रमेश बहादुर सिंह के द्वारा स्मृति द्वार एवं पुलिस चौकी के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मा0 सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद, शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि इस तरह की आयोजन से लोगों को अनेक प्रकार की प्रेरणा मिलती है और अपने वीर सपूतों को भी याद करते हैं।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि सांसद एवं विधायक की प्रेरणा से ही यह कार्य संपन्न हो पाया है इस चौकी के माध्यम से हमेशा जनपद के लोग उनके बलिदान को याद रखेंगे कि इस धरती पर कोई वीर पैदा हुआ था और बच्चों को यह प्रेरणा देता रहेगा उनके जैसे बनने की अच्छी सीख मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शहीद हुए परिवार को अपना परिवार बताया और कहा कि पुलिस परिवार सदैव शहीद परिवार को संरक्षण देता रहेगा। पुलिस लाइन में बनने वाली वह बहू मंजिला इमारतो में से एक का नाम शहीद अनूप सिंह के नाम पर रखा जाएगा।
विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने कहा कि शहीद द्वार से शहीद अनूप सिंह के घर तक की पक्की सड़क के शीघ्र निर्माण का कार्य कराया जाएगा और कहा कि हमारे विश्वनाथगंज का ऐसा वीर सपूत इस धरती पर जन्म लिया है।
इस अवसर पर उपस्थित जूनियर बार के अधिवक्ता जय प्रकाश मिश्रा, क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश सिंह, नगर पंचायत मांधाता के अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल सहित अन्य पदाधिकारीगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
——————-