‘बेवफाई पर बवाल’:प्रेमी की शादी में प्रेमिका का हंगामा, मंडप से बैरंग लौटा दूल्हा, जानें पूरा मामला
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर में प्रेमी की शादी किसी अन्य युवती से होने की जानकारी पर प्रतापगढ़ से प्रेमिका गुजैनी थाना क्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस पहुंच गई। हंगामा होने पर दुल्हन पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया और पंचायत के बाद बिना शादी के बरात लौट गई।
गुजैनी थाना क्षेत्र निवासी युवती की शादी अलीगढ़ में रहने वाले सीआरपीएफ के जवान से तय हुई थी। रविवार रात पिपौरी गांव स्थित गेस्ट हाउस में बारात पहुंची। तभी प्रतापगढ़ की युवती पहुंची और उसने दूल्हे को प्रेमी बताते हुए शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया।
दुल्हन पक्ष ने सवाल किया, तो शादी समारोह में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। हंगामा बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया, लेकिन तब तक दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया।