प्रतापगढ़
बोरी में भरा अज्ञात शव मिलने पर,मचा हड़कम।
हत्या कर शव को बोरी में भरकर फेकने की आशंका।
स्थानीय द्वारा पुलिस को दी गई सूचना ।
सूचना पर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
मैजिक डाला पर शव को रख कर पीएम के लिए भेजा गया ।
सूत्र – अज्ञात शव करीब 3 दिन पहले का बताया जा रहा है।
अज्ञात शव की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है।
मौके पर मकुंदुगंज,भूलियापुर,चिलबिला चौकी इंचार्ज सुमित सिंह पुलिस टीम के साथ मौजूद।
मामला नगर कोतवाली के सई नदी घाट के पास का ।