
ब्लाक परिसर से गायब रहते हैं ब्लॉक के बड़े बाबू _
कौशांबी। योगी सरकार की छवि धूमिल करने में उनके अधिकारी और कर्मचारी जी जान से लगे हुए हैं ताजा मामला मंझनपुर ब्लॉक के बड़े बाबू दीपक कुमार की है ब्लॉक परिसर में देखा जा रहा है कि बड़े बाबू दीपक कुमार की कुर्सी दिन भर खाली पड़ी रहती है यदि कोई किसी प्रकार का काम रहता है तो वह खाली हाथ लौटता है और हाथ को मलते हुए लौट जाता है यह है योगी सरकार के अधिकारी और कर्मचारियों की।