ब्रेकिंग प्रतापगढ़ भगवतगंज बाजार
अभी अभी हुई दिन दहाड़े लूट
भगवतगंज बाजार में कपड़े की दुकान पर हुई लूट
भगवतगंज बाजार में कपड़े की दुकान मालिक राम नरेश पटेल की दुकान पर दो युवक डिस्कवर से 11.30 पर आए दो बनियान और दो चढ्ढी लिए और 500 का नोट दिया और काउंटर से राम नरेश पटेल अपने गल्ले से छुट्टा देने के लिए गल्ला खोला उसमे से करीब 25000 हांथ से छीन कर मान्धाता की तरफ भाग निकले शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए मौके पर मान्धाता कोतवाल वा co रानीगंज उपस्थित ,,,