लखीमपुर खीरी_
भारतीय हिन्दू परिषद युवा मोर्चा के जिला संगठन मंत्री पवन कुमार मिश्रा के द्वारा एडीएम को दिया ज्ञापन_
रिपोर्टः __अजीत पाण्डेय
दरअसल भगवान राम के ऊपर आपतिजनक टिप्पणी को मद्देनज़र रखते हुये भारतीय हिन्दू परिषद युवा मोर्चा लखीमपुर खीरी जिला संगठन मंत्री पवन कुमार मिश्रा के माध्यम से एडीएम सदर को एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया कि आये दिन से सोशल मीडिया पर वीडियो श्री राम भगवान को अशब्द कहने वाला वीडियो वायरल हो रहा है उक्त वीडियो को मझगई गांव का बताया जा रहा है !! जिस व्यक्ति ने इतनी औछी हरकत की है उस व्यक्ति पर उचित कार्रवाई करने की मांग है !! इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मधुर बाजपेई ,रौनक सिंह संजीव बाथम रामकृष्ण गांधी सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहें !!