भारत की पहली लॉन्ग रेंज रिवॉल्वर प्रबल की आज होगी लॉन्चिंग
भारत की पहली लंबी दूरी की रिवॉल्वर ‘प्रबल’ को 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.
इस रिवॉल्वर को कानपुर स्थित एडवांस्ड वेपन्स एंड इक्विपमेंट इंडिया (AWEIL) द्वारा मैन्युफैक्चर किया गया है.
यह रिवॉल्वर .32 बोर की है और 50 मीटर तक अपना निशाना साध सकती है जो भारत में अन्य रिवॉल्वर से दोगुनी से भी अधिक है.
इसका वजन सिर्फ 700 ग्राम है और इसे महिलाएं अपने हैंडबैग में बड़े आराम से रख सकती हैं और इसका ट्रिगर खींचना भी बेहद आसान है