ताजा खबरस्वास्थ्य

मंडल स्तरीय पशु मेला का शुभारंभ करते हुए विधायक राजमणि कोल

प्रयागराज

मंडल स्तरीय पशु मेला का शुभारंभ करते हुए विधायक राजमणि कोल

विकासखंड कोराव न्याय पंचायत खीरी के ग्राम जोरवट में पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य शिविर मेला मंडल स्तरीय का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक राजमणि कोल जी द्वारा फीता काटकर ,गो पूजन ,पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया |मेले में भारी संख्या में पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं के साथ प्रतिभा किया गया |मेले में 15100 पशुओं का पंजीकरण कर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई मेले में भारी संख्या में भेडों एवं बकरियों को क्रीमीनाशक दवा का पान कराया गया |माननीय विधायक जी द्वारा पशुपालकों को गोवंश को छुट्टा ना छोड़ने तथा गोपालन करने के लिए आवाहन किया गया ।मेले में गाय भैंसों में बांझपन ,शल्य चिकित्सा एवं पेट के कीड़े की दवा निशुल्क वितरित की गई अपर निदेशक पशुपालन विभाग प्रयागराज मंडल डॉ अखिलेश कुमार गर्ग द्वारा पशुपालकों को खुरपका मुंह पका बीमारी के टीकाकरण की जानकारी दी गई उन्होंने पशुपालकों को अपने पशुओं को स्वस्थ रखने के लिए नमक देने की सलाह दी गई मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय प्रयागराज ने पशुपालकों को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालन प्रोत्साहन योजना ,माननीय मुख्यमंत्री सहभागिता योजना ,सेक्स सॉर्टेड सीमेन,एवं प्रधान बीमा की जानकारी दी गई |डॉ विनय द्विवेदी द्वारा पशु पोषण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई ।शिविर में संयुक्त निदेशक डॉ अशोक तिवारी क्षेत्र के सम्मानित प्रधान गणों,जिला संयोजक ,ग्राम प्रधान जोरवट योगेश्वर द्विवेदी ,खंड विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार ,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अवध नारायण कुशवाहा पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा विद ,वेटरनरी फार्मासिस्ट ,पशुधन प्रसार अधिकारी ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।मंच का संचालन डॉक्टर पलक त्रिपाठी द्वारा किया गया ।मेले का आयोजन मंडल मेला नोडल अधिकारी डॉ संजीव पशु चिकित्सा अधिकारी खीरी द्वारा सफलता पूर्वक कराया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button