
मध्य प्रदेश के रीवां जिले की सना खान लव जिहाद के मामले में इंदौर में गिरफ्तार,,,,।
पुलिस ने इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाली सना खान को लव जिहाद में गिरफ्तार किया है,,,अपना नाम रफीकुनिशा खान, सना खान और पायल खान बताती है,,,इंदौर में लॉ की छात्राओं पर रईस मुस्लिम लड़कों से शादी कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही
थी,,,वह मुस्लिम लड़कों से हिंदू लड़कियों को शादी करने के लिए कई तरह के लालच भी दे रही थी,,,खजराना पुलिस ने एक छात्रा की शिकायत पर लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के मामले में उसे गिरफ्तार किया है,,,मूलतः रीवा निवासी सना सत्यम विहार कालोनी में रहती है,,,उसने सलीम खान नाम के युवक से शादी की है