मध्य प्रदेश में मोहन यादव सीएम पद की शपथ लेने के बाद ही एक्शन में आ गए हैं उन्होंने उज्जैन शहर में खुले में चल रही मांस की दुकानों पर बुलडोजर चलवाया है. नगर निगम ने राज्य सरकार के आदेश पर बिना अनुमति के चल रही मांस की दुकानों पर कार्रवाई की. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. कार्रवाई शहर के नागझिरी इलाके में की गई और टीम ने दुकान का सामान भी जब्त कर लिया.