ताजा खबर
मनरेगा में मेट की मजदूरी में बढ़ोतरी, अब 255 रूपए प्रति दिवस होंगी मजदूरी
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
मनरेगा में मेट की मजदूरी में बढ़ोतरी, अब 255 रूपए प्रति दिवस होगी मजदूरी
जयपुर, 14 जून। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत राजस्थान में नियोजित मेट की प्रति दिवस मजदूरी में बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश में कार्यरत मेटों को अब प्रति दिवस 255 रुपए मिलेंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मजदूरी बढ़ाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी है
श्री गहलोत की मंजूरी से वर्ष 2023-24 हेतु महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित मेटों की मजदूरी दर 240 रूपए प्रति दिवस से बढ़ाकर 255 रूपए प्रति दिवस की गई है*।
*उल्लेखनीय है कि मनरेगा में केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य के लिए प्रतिवर्ष अर्द्धकुशल श्रमिक की मजदूरी दर अधिसूचित की जाती है