
ममता के बंगाल में आपका स्वागत है!!
ED की टीम TMC के नेता जहाँ शेख के घर पर “राशन वितरण घोटाले” के तहत रेड मारने जा रही थी.. बीच रास्ते में ही दो सौ लोगो की भीड़ ने इन पर हमला कर दिया और घायल कर दिया
जिस ममता के लिए कुछ दिन पहले एक भगवा रंग की जर्सी पहनने से लोकतंत्र खतरे में आ गया था, आज वहाँ सरे आम सरकारी अफसरों के साथ गुंडागर्दी हो रही है,तो किसी की चूं तक नहीं निकल रही