
रिपोर्टः अजीत पाण्डेय
दुनियाँ के विख्यात क्रिकेटर MS धोनी ने ओडिशा ट्रेन दुर्घंटना मे घायलों के लिये अपनी IPL की पूरी मैच फीस दान करने का घोषणा किया ये देश के ऊपर बहुत बड़ी आपदा हुई है जिस तरह से ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त हुई और लोगों की जान गयी इसमें सभी को बढ़चढ़ कर अपने औसतन हिस्सा लेना चाहियॆ !!