अपराधताजा खबर

महिला की गुमटी व छप्पर में कुछ अराजक तत्वों ने लगाई आधी रात आग

महिला की गुमटी व छप्पर में कुछ अराजक तत्वों ने लगाई आधी रात आग

महिला का नाम जमुना उम्र 40 वर्ष निवासी पूरन नगर (बंदू हार) की निवासी हैं जो की निराला पार्क के पीछे व बी०एस०ए० आफिस व जी०आ०सी० ग्राउंड के मेन गेट के सामने एक गुमटी में चाय व टाफी, बिस्कुट बेचने का कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण करती थी जो की शूक्रवार रात दूकान बंद कर अपने घर गई जब अगली सुबह कुछ लोगों ने जानकारी दी तब वह अपने घर से आनन फानन आई और देखा की उसकी छोटी सी दुकान धू-धू कर जल रही है फिर फायर बिग्रेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया! इस तरह पहले भी पड़ोसी की गुमटी में भी कुछ अराजक तत्वों ने आग लगाई थी। ऐसे अराजकतत्वों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button