दमदार 24न्यूज
जिला संवाददाता- राजमणि शुक्ला
ब्रेकिंग प्रतापगढ़…
मानकों की अनदेखी करके बाबा बेलखरनाथ विकासखंड के पिपरी खालसा गांव में बन रही पानी की टंकी।
मिलावटी मटेरियल के साथ पीली ईंटो का किया जा रहा है प्रयोग, बिना गिट्टी की कुटाई किये ढाला जा रहा है स्लैब, मानकों की अनदेखी करके किया जा रहा है निर्माण, आखिर इस तरह के निर्माण से हर घर जल हर घर नल योजना पर लगाया जा रहा है ग्रहण, आखिर किसकी सह पर की जा रही मानकों की अनदेखी।