
मुम्बई साकीनाका
दमदार 24न्यूज़ की ख़ास रिपोर्ट
मामला_स्वच्छता की धज्जियाँ उड़ाता साकीनाका मैट्रो स्टेशन
दरअसल हम बात कर रहें है मुम्बई साकीनाका मैट्रो स्टेशन के बगल में लोग अवैध तरह से कचरा फैलाते है पान गुटका खाकर गन्दगी करते है!! और सबसे बड़ी बात यह कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका कचरा विभाग का ध्यान इतने मुख्य स्थान पर नहीं पड़ रहा है!!और मैट्रो स्टेशन बस स्टाप 10मीटर की दूरी पर है !!लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान केन्द्रित नहीं हो रहा है !!और ये गन्दगी वहाँ पर अवैध तरह से बैठे फेरीवाले ही करते है !!यहाँ पर लोगों का हर वक़्त आवागमन लगा रहता है!!महाराष्ट्र शासन प्रशासन इस अहम् मुद्दे पर अपना ध्यान केन्द्रित करते हुये उचित कार्यवाई करें !!