प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 04.07.2023
मारपीट के प्रकरण में एक अवैध तमंचा 12 बोर के साथ 01अभियुक्त गिरफ्तार (थाना फतनपुर)-
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद के थाना फतनपुर से उ0नि0 श्री विजय बहादुर मय हमराह उ0नि0 अजय कुमार सिंह व हे0का राजेश यादव व का0 धुर्वेश कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान ग्राम चन्देलेपुर में आरोपीगण द्वारा एक पक्ष को मारने-पीटने व गाली-गालौज देने की घटना के संबंध में *पीआरवी 1982 द्वारा प्राप्त सूचना पर मौके से *पीआरवी कर्मचारी हे0का0 रविन्द्र यादव व का0विजय शंकर व वादी मुकदमा* की मदद से 01 अभियुक्त सौरभ यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव निवासी चांदपुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ को अवैध तमंचा 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम चन्देलेपुर से गिरफ्तार किया गया हैं । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 142/2023 धारा 323,504,506 व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
सौरभ यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव निवासी चांदपुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ ।
बरामदगी-
01 अदद अवैध तमन्चा 12 बोर
पुलिस टीम- 1. उ0नि0 श्री विजय बहादुर मय हमराह उ0नि0अजय कुमार सिंह व हे0का राजेश यादव व का0 धुर्वेश कुमार थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़।
2. पीआरवी 1982 के कर्मचारी हे0का0 रविन्द्र यादव व का0विजय शंकर