
संवाददाता-अफ़रोज़ सिद्दीकी
मिट्टी की पुराई में मिले मुगलकालीन सिक्के, जांच में जुटी राजस्व व पुरातत्व विभाग की टीम
कौशांबी। सैनी कोतवाली के भरेठाबाग ग्राम सभा के मजरे अटसरई में किसान इंद्र पाल यादव पुत्र जगमोहन अपनी जमीन में मिट्टी की पुराई करवा रहा है। महीनो से उसकी जमीन में ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी लाकर पुराई हो रही है। उसी जमीन में छोटे छोटे आम के पेड़ लगे हैं। पिछले कई दिनों से छिटपुट भारी बरसात हो रही है। शुक्रवार को कुछ बच्चे पेड़ की डाल में झूल रहे थे। किसी बच्चे की नजर पुराई मिट्टी में पड़ी जिसमे कुछ सिक्के चमक रहे थे। देखते – देखते तमाम बच्चे – बड़ों की भीड़ लग गई। इस मामले कि सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंच गये सिक्के मुगलकालीन के बताये जा रहे है