ताजा खबर

मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा एवं साइबर क्राइम को लेकर किया गया जागरूक

रिपोर्ट- अजीत पाण्डेय

मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा एवं साइबर क्राइम को लेकर किया गया जागरूक

रानीगंज
मिशन शक्ति अभियान के तहत देल्हूपुर थाने की पुलिस द्वारा सोमवार को थानाक्षेत्र के नौबस्ता गांव में उपनिरीक्षक मनीष कुमार की अगुवाई में ग्राम प्रधान शीलू मिश्र की अध्यक्षता में जागरूकता चौपाल आयोजित की गई ।महिला आरक्षी संगीता ने बालिकाओं, किशोरियों, युवतियों और महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि अब किसी से डरने घबराने की जरूरत नहीं है। कोई दुर्व्यवहार करता है, शारीरिक,मानसिक शोषण करता है अथवा किसी प्रकार से उत्पीड़न करता है, प्रताड़ित करता है, मारता पीटता है, घरेलू हिंसा करता है, फोन, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेज आदि किसी माध्यम से परेशान करता है तो वूमेन पावर 1090 पर फोन करके अपनी समस्या बताएं, आपकी बात महिला अधिकारी द्वारा सुनी जायेगी। और समाधान किया जायेगा इसके साथ ही उन्होंने महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस सहायता नम्बर डायल 112, एंबुलेंस 108, 102, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 की विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं राष्ट्रीय पोषण मिशन महिला पेंशन राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि योजनाओं की जानकारी दी । ग्राम प्रधान शीलू मिश्रा ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं को स्वतंत्र रोजगार और आय के लिए सक्षम बनाकर उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद करना और महिलाओं को सुरक्षित और सशक्त बनाना है । इस दौरान महिला आरक्षी संगीता हेड कांस्टेबल मनीष कुमार आरक्षी अतुल यादव राकेश कुमारी समाजसेवी संतोष मिश्र अवनीश पांडेय कुसुम मंजू सरोजा पाल बीना फिजूल बेगम निर्मल आशीष धुरिया विमला शिवम विजय सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button