
सूरत कंडोदरा __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अरुण सिँह की ख़ास रिपोर्ट __
मील के मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ मनाया मकरसंक्रांति का पर्व __
ऐश्वर्या मील मे मकर संक्रान्ति का पर्व बहुत ही धूम धाम से मनाया गया !! मील के मालिक ने अपने कर्मचारियों के साथ पतंग उड़ाया और सबको मिठाइयाँ भी वितरण किया !! आपको बता दें कि ऐश्वर्या मील के मालिक बहुत सरल स्वभाव के है !! और हर कर्मचारी का भरपूर ख्याल रखने का प्रयास करते रहते है !! आज ऐश्वर्या मील का नाम बुलंदियों पर है !! जैसा मील का बड़ा नाम है !! वैसा ही काम भी है !!