अपराध
मुंबई गोरेगांव के निवासियों का आशियाना उजड़ने में लगी है आरे प्रशासन

रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
मुंबई गोरेगांव के निवासियों का आशियाना उजड़ने में लगी है आरे प्रशासन
जनता त्रस्त कामकाज ध्वस्त आरे प्रशासन मस्त
मुंबई-गोरेगाव आरे कॉलोनी यूनिट-29 मयूर नगर आदिवासी जिवाचा पाड़ा में आरे प्रशासन के द्वारा उनके घर को तोड़ा गया ! जिसके कारण पूर्ण जनता परेशान हो गयी है! उनका कहना है की हम सब आज कई पीढ़ियों से यहाँ पर रहते है! और हमारे सबके पास यहाँ के रहीवाशी होने का प्राप्त दस्तावेज है! हम सब महाराष्ट्र सरकार से निवेंदन करते है! कि हमारे सबके घर पर तोड़क कारवाही कृपया बंद कराये!और हमारा सबका सहयोग करें