मुम्बई __
दमदार 24न्यूज़ __
मुंबई तुंगा गांव में प्राचीन माता के मंदिर का वर्धापन दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया!!
वर्धापन कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के द्वारा वरिष्ठ समजासेवी संतोष कासले का भव्य स्वागत किया गया!!
मंदिर कमेटी के द्वारा महा भंडारे का भी आयोजन किया गया!!
ऐसा ही कार्यक्रम निरंतर कई वर्षो से चला आ रहा है!!
वर्धापन दिन पर हज़ारो की तादात में भक्तगण पूजा अर्चना व महा प्रसाद का लाभ लेते है!!
आपको बता दे कि संतोष कासले ऐसे समाजसेवी है कि जो हर धर्म समुदाय में विश्वास रखते है और उनको साथ में लेकर चलते है!!
यह मन्दिर बहुत ही प्राचीन है और यहाँ के रहिवासियों की बहुत ही आस्था जुड़ा हुआ है ॥
कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास से संपन्न हुआ!!