मुम्बई __
दमदार 24न्यूज़ की ख़ास रिपोर्ट
मुम्बई चाँदीवली के अन्तर्गत तुंगा गाँव सिग्नल पुलिस बीट चौकी क्रमांक 3के बगल की चाय की दुकान मे रात्रि अनुमानित 5बजे के करीब भीषण आग लग गया जिससे अफरा तफ़री का माहौल व्याप्त हुआ !! रहिवासियों के द्वारा अग्निशमन दल कों बुलाया गया जिसके कारण आग पर काबू पाया गया !! ख़बर लिखे जाने तक ये नहीं मालुम पड़ा कि आग कैसे लगा !! यहाँ पर और भी बड़ा ख़तरा हो सकता था क्यूँकि बीट चौकी पीछॆ अवैधानिक रूप से कचरा जमा रहता है !!