मुख्यमंत्री के सपनों को पानी में फेरता हुए ग्राम प्रधान, गायो की ले रहा है जान, नही है किसी अधिकारी का डर
आइए दिखाते है पूरा मामला
जिला अमेठी : भादर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रतापुर में ग्राम ग्राम प्रधान जितेंद्र पाल गयो का बना हत्यारा। पत्रकारो शे मांगता है गौशाला में जाने का लिखित आदेश। ऐसे प्रधान है अमेठी जिले के भादर ब्लॉक में तो गौवंश कहा रहे सुरक्षित। सूत्रों शे मिली जानकारी की आए दिन हमेशा भूख से मरती रहती हैं गाय। जो की दबंग भ्रष्ट ग्राम प्रधान जितेंद्र पाल पत्रकारों को देता है DM,SDM,VDO को फोन कर बात करने की देते हैं धमकी पत्रकारों को कहते हैं लीजिए मेरे भाई साहब DM से बात कर लीजिए। और वहीं पर पत्रकारों के सामने ग्राम प्रधान जितेंद्र पाल उच्च अधिकारी पर लगाता है आरोप की ब्लॉक के सारे कर्मचारी लेते है महीना तो कहा शे मैं भर पाऊंगा गाय का पेट और कर पाऊंगा ग्राम सभा में विकास। और वही गौशाला में बड़ा मामला 2 दिन से भूख प्यास के मरी गाय को कौवे कुत्ते नोच-नोज कर आंख निकाल लिए। और दबंग ग्राम प्रधान पत्रकारों से बदतमीजी करते हुए कहता है कहां मरी है गए चलो दिखाओ तो आप देख रहे हैं मेरे कैमरे पर सीधे लाइव तस्वीर क्या दुर्दशा हो रही है गौशाली में गाय की आगे दिखाते हैं पूरा ग्राउंड रिपोर्ट ग्राम सभा रतापुर का बड़ा मामला