मुम्बई__
दमदार 24न्यूज़ __
मुम्बई पवई गणपति घाट के विसर्जन कर्मियों से ख़ास वार्तालाप __
दमदार 24न्यूज़ से विसर्जन कर्मी वार्तालाप करते हुये बताया कि उनको कितनी तकलीफ़ो का सामना करना पड़ता है फ़िर भी उनकी कोई भी संस्था मदद नहीं करता है !! इनका कहना है कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका इनकी मदद करें !! अभी गणपति विसर्जन हुआ !! और अभी से देवी विसर्जन की तैयारियाँ में जुट गये सभी विसर्जन कर्मी और पूरे तालाब की साफ सफाई में भी अपना सहयोग प्रदान कर रहें है !!