धर्म
मुम्बई विलेपार्ले संन्यास आश्रम गौशाला

मुम्बई विलेपार्ले !!
रिपोर्टः अजीत पाण्डेय !!
संन्यास आश्रम में गौसेवा बहुत ही सराहनीय ठंग के साथ किया जा रहा है साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है बाहरी भोजन के लिये वहाँ पर शक्त मनायी है !! यहाँ पर गौसेवक दूर दूर से आकर निस्वार्थ भाव से सेवा करते है और आशीर्वाद ग्रहण करते है दमदार 24न्यूज़ इसलिये इस ख़बर को प्रसारित कर रहा है कि इस गौशाला को देखकर और भी गौशाला में इसी तरह की व्यवस्था हो !!