
रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
मुम्बई सेंट्रल रेलवे दिवा RPF टीम ने दिव्यागों के डब्बो में यात्रा करने वाले 34 यात्रियों पर दर्ज किया मामला
प्रतिनिध रिपोर्ट : मुम्बई सेंट्रल रेलवे की लोकल ट्रेन से सुबह के समय कल्यान से मुम्बई की तरफ जाने वाली लोकल ट्रेनों में कामकाजी लोग ऑफिस जल्दी पहुंचने के चक्कर मे किसी भी डब्बों में घुस जाते है जिससे दिव्यांगों के डब्बों में भी यात्रियों की खचा खच भीड़ हो जाती है और दिव्यांग यात्रियों को चढ़ने उतरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
जिसकी शिकायत दिव्यांग यात्री अक्सर रेलवे विभाग को करते रहते हैं ।
वहीं रेलवे सुरक्षा बल के जवान अब अपने वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशों व सहायक आयुक्तों के मार्गदर्शन में जाँच प्रतिक्रिया को बढ़ा दिया है कुछ दिन पहले मुम्ब्रा – ठाणे – मुलुण्ड RPF ने दिव्याग डब्बों में यात्रा कर रहे कई यात्रियों पर केश दर्ज किया था जिसके बाद दिनांक 25.जुलाई 2023 को दिवा आर पी एफ पोस्ट द्वारा लोकल गाड़ियों के दिव्यांग कोचों में विशेष जाँच अभियान चलाकर *कुल34 व्यक्तियों* को अनाधिकृत रूप से दिव्यांग कोच मे यात्रा करते हुए पकड़ा और बाद में सभी को *प्रिजनर वैन* मे बिठाकर कल्यान रेलवे न्यायालय के समक्ष पेश कर दंड भरवाया