रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
ब्रेकिंग न्यूज़
प्रतापगढ़
मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों का रवैया सरकार को कर रहा बदनाम
पहले तो किया गुंडई दबंगई फैलाई दहसत
बूढ़े बुजुर्ग मरीजों मे मची भगदड़, कोने अतरे भीगी बिल्ली माफित छुपकर बचाई जान
दबंग सरकारी गुंडों ने बंधक बनाकर मनमानी तरीके से किया मारपीट, की छिनैती!
मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए चल रहे चाल
दोषी डाक्टरों का वीडियो हुआ वायरल
बचने के लिए कर रहे कार्य बहिष्कार
इनके कार्य बहिष्कार की नौटंकी पुरानी है!
रिकार्ड रहा है ये डाक्टर गुंडई करते हैं और अपने उपर होने वाली कार्यवाही से बचने के लिए करते कार्य बहिष्कार
आमजन मानस के कार्यो को प्रभावित कर प्रशासन पर बनाते दबाव
ऐसे डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर सरकार को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे आमजन मे सकारात्मक संदेश पहुँचे