
मेरठ _
दमदार 24न्यूज़ __
मेरठ से कलयुग के राम बने भाजपा के प्रत्याशी __
दरअसल रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं। राजेंद्र अग्रवाल मौजूदा सांसद का टिकट काट गया है। स्थानीय नेताओं ने भी बहुत आस लगाई थी लेकिन टिकट अरुण गोविल को मिल गया। मेरठ की सीट बीजेपी का मजबूत किला है।