मोदी सरकार ने विकास के आयाम किये स्थापित
कानपुर महानगर
24/06/2023
स्लग –मोदी सरकार ने विकास के आयाम किये स्थापित
एंकर –केंद्र की मोदी सरकार ने चिकित्सा और शिक्षा सहित हर क्षेत्र में जनउपयोगी कार्य किए हैं.गरीब और निर्धन समाज के लोगों को ध्यान में रखकर योजनाओ का क्रियान्वयन कराया गया.जिसके चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश ही नहीं दुनिया में भी विकास पुरुष के रूप में जाना जा रहा है.यह बात आज भारतीय पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही.उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश की मे योगी सरकार , डबल इंजन की सरकार ने विकास का एक रिकॉर्ड कायम किया है. जिस कारण से आम जनता उन्हें लगातार अपना स्नेह दे रही है. सलिल विश्नोई के मुताबिक कानपुर में भीविकास के कई आयाम स्थापित हुए हैं. उन्होंने बताया अनवरगंज से मंधना एलीवेटर रेल लाइन बनने का मामला हो चाहे यातायात का दोनों से ही निजात दिलाने के लिए सरकारी कटिबद्ध है.इसी के चलते अनवरगंज से लेकर मंधना तक के लिए एलिवेटर रेल ट्रैक बनाया जा रहा है.उन्होंने बताया कि जाम बाहुल्य चौराहों पर ही तकनीक के साथ काम करके आम जनता को आम से निजात दिलाई गई उन्होंने अनेकों योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि यह सभी काम आम जनता को सहूलियत देने के उद्देश्य किए गए हैं.उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में सरकार के विजन के चलते यह सब संभव हो पाया है
बाइट – सलिल विश्नोई ( एमएलसी )
ब्यूरो रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय