यहां शहर के एक थाने में तैनात वर्ष 2017 बैच की महिला सब इंस्पेक्टर मुस्लिम युवक के प्रेम में पड़ गई-
बरेली से बड़ी खबर आ रही हैं –
यहां शहर के एक थाने में तैनात वर्ष 2017 बैच की महिला सब इंस्पेक्टर मुस्लिम युवक के प्रेम में पड़ गई-
दोनों ने एसडीम सदर के यहां कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया तो इस पर बखेड़ा खड़ा हो गया-
महिला दरोगा के भाई ने इसे लव जिहाद बताया है-
महिला दरोगा जनपद मेरठ के थाना किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र के निवासी हैं-
इन दिनों बरेली शहर के थाने में तैनात हैं-
इससे पहले वह थाना बहेड़ी में तैनात थी-
इस दौरान वहां रहने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक के वह संपर्क में आ गई-
युवक ड्राइवर बताया गया है,दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया –
18 मई को दोनों ने कोर्ट मैरिज करने के लिए एसडीम सदर प्रत्यूष पांडे के यहां आवेदन कर दिया-
आवेदन के बाद दोनों के परिवार को नोटिस भेजकर एसडीम कोर्ट द्वारा आपत्ति मांगी गई तो इस पर खलबली मच गई-
आज महिला दरोगा के परिवार के के लोग बरेली पहुंचे-
तथा उनके भाई ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर इस शादी पर आपत्ति जताई है।।
अजीत पाण्डेय दमदार 24 न्यूज