युवक ने विवाहिता के साथ किया छेड़छाड़ और पुलिस से सांठगांठ कर मुर्गी मारने का बहाना बनाकर कर रहा है परेशान
युवक ने विवाहिता के साथ किया छेड़छाड़ और पुलिस से सांठगांठ कर मुर्गी मारने का बहाना बनाकर कर रहा है परेशान
*कौशांबी*। मंझनपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासिनी राज पति पत्नी सिपाही लाल की बहू लगभग 10 -12 दिन पहले अपनी धान के बेहन में घास निकालने गई थी पीड़िता के खेत के बगल में गांव के ही सुखलाल ने मुर्गी पालन का मुर्गी फार्म खोल रखा है विवाहिता को धान के खेत में अकेला देखकर सुखलाल का बेटा कुलदीप कुमार ने विवाहिता के पास आकर पूछा कि खेत में अकेले हो क्या विवाहिता ने कहा नहीं मेरी सास आ रही हैं तब तक कुलदीप ने विवाहिता से छेड़छाड़ करने लगा विवाहिता के विरोध करने पर कुलदीप ने विवाहिता के साथ मारपीट की विवाहिता के शोर मचाने पर आसपास रहे लोगों ने दौड़कर आने लगे लोगों को आते देख कर आरोपी मौके से फरार हो गया इसी खुन्नस को रखते हुए कुलदीप और कुलदीप के पिता ने 3-4 मरी हुई मुर्गियों को विवाहिता के खेत में फेंक दिया और विवाहिता के पति रतीभान पटेल ,कल्लू पटेल ,दिलीप पटेल और संगीत पटेल को फसा देने की धमकी देते हुए पुलिस चौकी को सूचना दी पुलिस चौकी के सिपाहियों ने रतीभान पटेल के घर पहुंच कर आरोपी को ₹4000 दिलाया और ₹1000 स्वयं लिया शनिवार की रात लगभग 1:00 बजे विवाहिता के पति रतीभान पटेल के को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया था उसी समय से विवाहिता के पूरा घर परिवार दवा इलाज कराने में जुटा हुआ था सुबह 5:00 बजे के लगभग कुलदीप पटेल ने दो मरी मुर्गियों को ले जाकर विवाहिता के घर में फेंक दिया और कहा कि इन मुर्गियों को तुम ने मार डाला है इनका भी पैसा हमें दो नहीं हम तुम्हें रहने नहीं देंगे और विवाहिता का सम्मान बचने नहीं दूंगा।
विवाहिता की सास ने मंझनपुर थाना पुलिस को लिखित तहरीर दिया है की आरोपी और आरोपी का पिता शराबी जुआरी किस्म का व्यक्ति है जब भी शराब पीने या जुआ खेलने का पैसा घटता है यही धमकी देता है और आए दिन गाली गलौज करता रहता है जिससे पीड़िता अब पीड़िता का परिवार डरा एवं सहमा है पीड़िता ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि पीड़िता और पीड़िता के परिजनों को न्यायोचित में कारवाही करने की मांग की है