
आईये आपको दिखाते हैं तस्वीरों मे यह नजारा है यूपी के जनपद अमेठी ग्राम पंचायत रायपुर रामगंज विकासखंड भादर का दृश्य
सूत्र जनपद अमेठी विकासखंड भादर ग्राम पंचायत रायपुर रामगंज का पूरा मामला भ्रष्ट अधिकारियों व भ्रष्ट ग्राम प्रधान भ्रष्ट सचिव की कार्य शैली पर सवाल उठ रहें ग्राम सभा में पंचायत भवन में गंदगी का लगा है अम्बार जहां पंचायत भवन में जनता की सुनवाई के लिए बनाई गई है वहीं पंचायत भवन में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है ग्राम सभा का सफाई कर्मी भी नहीं देता ध्यान सरकार की सभी योजनाओं का पलीता निकाल रहे हैं ग्राम प्रधान