
यूपी: ‘तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई…’ गाने पर महिला सिपाही ने बनाई REEL, एसपी ने किया सस्पेंड
कासगंज में एक महिला पुलिसकर्मी को रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया. वर्दी में रील बनाने का वीडियो अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिसकर्मी पर एक्शन हो गया. एसपी ने महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. ये मामला महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है.
महिला पुलिसकर्मी का नाम आरती सोलंकी बताया जा रहा है. आरती ने वर्दी में रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जहां से ये वीडियो वायरल हो गया. कासगंज के सहावर थाने में तैनात महिला आरक्षी आरती ने ‘जिंदगी ने दी हवा… थोड़ा सा धुआं उठा और आग जल गई’ गाने पर रील बनाई थी.
आरोप है कि आरती ने ड्यूटी के समय वर्दी में रील बनाई थी. जिसको लेकर पहले ही सख्त दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. ऐसे में एसपी ने आरती को आरक्षी पद से सस्पेंड कर दिया. विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है. महिला आरक्षी के वीडियो की जांच सोशल मीडिया सेल द्वारा की गई थी.