
यूपी पुलिस का रूह कंपा देने वाला कारनामा हुआ केमरे में कैद। एक पुलिसवाला छाती पर चढ़कर बैठा है,दूसरे पुलिसवाले ने जूतों से हाथ को दबा रखा है, तीसरा पुलिसवाला जूते से मुंह पर वार कर रहा है,,,बात यहीं नहीं रुकी, फिर डंडे भी मारे गए।
वीडियो UP के ज़िला फ़िरोज़ाबाद का बताया जा रहा है।
एक विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंची थी,, पीड़ित का नाम सतीश बताया जा रहा है।