यूपी पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग कर रहे युवाओं को प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को इस बार होने वाली पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों की आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दिये जाने के निर्देश दिये हैं. एबीपी न्यूज़ ने युवाओं की इस मांग की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका बड़ा असर हुआ है.