
ब्रेक/Stf लखनऊ
यूपी Stf को मिली सफलता अवैध शस्त्रों की बिक्री करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य किये गिरफ्तार,
पकड़े गए अभ्युक्तो के पास से 02 अवैध पिस्टल .32 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस Stf ने किया बरामद
Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त हरिशंकर सिंह, शुशांत गोल्फ सिटी, जनपद लखनऊ़ व अर्नव खान थाना कोतवाली, जनपद सुल्तानपुर के रहने वाले बताए जा रहे है
Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्तो के पास से 2 अवैध पिस्टल .32 बोर 5 जिन्दा कारतूस .32 बोर आधार कार्ड 1 पैन कार्ड 01 अदद नकद रूपये 3000/- किया बरामद
Stf ने दोनों अभ्युक्तो को पिकनिक स्पॉट जंगल, गुड़म्बा तिराहा के पास थानाक्षेत्र इन्दिरानगर जनपद लखनऊ से किया गिरफ्तार