दुनिया
ये हैं श्रीमती सुबुही खान, अधिवक्ता (Advocate), सर्वोच्च न्यायालय,
ये हैं श्रीमती सुबुही खान, अधिवक्ता (Advocate), सर्वोच्च न्यायालय, भारत. ये समान नागरी कानून के पक्ष में तर्कों के आधार पर अपनी बात इस कानून के पक्ष में रख रही है। जरुर सुने और इसे साझा कर व्हायरल होने में मदद करे. यह हम भारतीयों का राष्ट्रीय कर्तव्य है। संसार के सभी लोकतांत्रिक देशों में (खास कर पाश्चिमात्य लोकतंत्र जंहा इसाई धर्मीय बहुल लोकखसंख्या है) समान नागरिक कानून ही संवैधानिक है। अब हमें हर संभव प्रयत्न करना ही चाहिये कि यह कानून लागू होना ही चाहिये।