अपराध
ये है लखनऊ कमीश्ननरेट के गाली बाज़ दरोगा
संवाददाता-अजीत पाण्डेय
लखनऊ
ये है लखनऊ कमीश्ननरेट के गाली बाज़ दरोगा।
वर्दी के नशे में चूर खुलेआम कर रहे है गुण्डई
दुकानदारों को गालियां देकर
कॉलर पकड़कर जेल में ठूसने की धमकी दे रहे है।
ऐसे पुलिस वालों के कारण जनता का उठता है पुलिस से विश्वास
महकमे की होती है बदनामी
आखिर किसने इनको ये अधिकार दिया दुकानदार को गालिया देकर मारने का
कोतवाली चौक के नक्खास क्षेत्र का मामला।