रमजान में विशेष नमाज तरावीह आज हुई मुकम्मल
रमजान का चांद देखकर शुरू हुई तरावीह आज मुकम्मल हुई
आज प्रयागराज की रानी मंडी के मस्जिद में माहे रमजान की 8 वे रोज को हाफीज कैफ शाहब ने कुरान पाक सुनाकर मुकम्मल किया चौक के तमाम व्यापारियों
नमाजियों ने हाफिज साहब को मुबारकबाद दी इस खास मौके पर नमाजियों ने हाथ उठाकर देश में अमन शांति भाईचारे के लिए दुआ मांगी और कुरान सुनाने आए लोगों को तबरूक दिया गया इरशाद उल्ला,सैफ अहमद, एजाज अहमद,राजु गरमेंट्स,फैयाज अहमद, माें शरीक बहुत सारे नमाज लोग शामिल हुए