
सुल्तानपुर __
संवाददाता ऋषिकेश शुक्ला _
रामभक्त की पद यात्रा
जालौन के जिला मुख्यालय उरई से चलकर चित्रकूट कामदगिरि परिक्रमा करते हुए प्रयागराज काशी बाबा विश्वनाथ का दर्शन किए। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम के लिए पदयात्री श्री चंद्रशेखर जी का रविवार सुबह चांदा कस्बे में दर्शन हुआ। एकला चलो, भक्ति भाव में लीन ,राम दर्शन की अभिलाषा को मन में सजोए । अपनी ही धुन में मगन
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम तक पहुंचने का संकल्प …. अद्भुद लगन.. कोई चाह नहीं, कोई सहयोग स्वीकार नहीं…. सिर्फ राम ही राम की लगन में….
हे राम भक्त आपको नमन है…
आपकी श्रद्धा को प्रणाम है…
आपका तप महान है..
आपका लक्ष्य श्री राम है …