
राशन न मिलने से मिठनेपुर की जनता परेशान
सुल्तानपुर.. ब्लॉक कुड़वार की ग्राम पंचायत मिठनेपुर में सरकारी राशन का वितरण न होने से जनता काफी परेशान है बताया जा रहा है कि मिठनेपुर के नन्ही सिंह ने 23 लोगों का बयान लिया गया है बताया यह भी जा रहा है कि जब नन्हे सिंह राशन की दुकान पर पहुंचे तो ताला बंद मिला. आशा देवी कोटेदार से नन्हे ने बात किया तो फोन से बताया गया कि हम बाहर हैं राशन कार्ड धारक जब कोटेदार की दुकान पर पहुंचे तो ताला लगा हुआ देखकर कार्ड धारक काफी हैरान व परेशान हुए जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा की जा चुकी है.