तकनीकीताजा खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये कुल 44201 वाद

राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये कुल 44201 वाद

बैंको के ऋण सम्बन्धी वादों में मु0 119534260/- का कराया गया समझौता
—————————–
(सुल्तानपुर) सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला जज जेपी पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसमें समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय में नियत किये गये वादों को निस्तारित किया गया।
आयोजित की गयी इस राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मोहम्मद अशरफ अन्सारी एवं अपर प्रधान न्यायाधीश,अंकिता शुक्ला, मधु गुप्ता, एवं नीलिमा सिंह द्वारा कुल 141 वैवाहिक वादों को तथा वैवाहिक सम्बन्धी प्रीलिटिगेशन के 11 वाद को जरिये सुलह समझौता निस्तारित किया गया। रमेश सिंह, अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा 54 वाद मोटर एक्सीडेण्ट क्लेम पेटीशन निस्तारित किया गया।
इस लोक अदालत में अपर जनपद न्यायाधीशगण में अपर जनपद न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा द्वारा चार वाद,अभय श्रीवास्तव, द्वारा दो वाद, त्रिभुवन नाथ पासवान द्वारा एक वाद, अंकुर शर्मा द्वारा 83 वाद एवं जलाल मो० अकबर द्वारा दो वाद तथा समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण द्वारा, कुल 2111 प्रीलिटिगेशन बैंक वसूली से सम्बन्धित वादों को निस्तारित कराया गया। जिसमें बैंको के ऋण सम्बन्धी वादों में मु0 119534260/- का समझौता किया गया।
उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री बटेश्वर कुमार द्वारा 2785 वाद, सिविल जज प्रवर खण्ड, योगेश कुमार यादव, द्वारा 32 वाद, एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिद्दिकी सैयमा र्जरार आलम द्वारा 1102 वाद, अपर सिविल जज प्रवर खण्ड, किरन गौड द्वारा 618 वाद, सिविल जज (प्रवर खण्ड) एफटीसी अंकिता सिंह द्वारा 508 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,शालीन मिश्रा द्वारा 777 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पोमेला श्रीवास्तव द्वारा 813 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अमित सिंह द्वारा 519 वाद, सिविल जज कादीपुर क्षितीश पाण्डेय, द्वारा 27 वाद, शमवील रिजवान सिविल जज अपर खण्ड उत्तरी द्वारा 24 वाद,आस्था मिश्रा सिविल जज अपर खण्ड दक्षिणी द्वारा 29, संतोष कुमार वर्मा, सिविल जज जू०डि० कक्ष सख्यां-29 द्वारा 405 वाद, शिवम् वशिष्ठ सिविल जज जू०डि० द्वारा 124 वाद एवं श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 138 एन0आई एक्ट के 38 वाद निस्तारित किये गये।
इसके साथ ही जिलाधिकारी सुल्तानपुर एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 19196 वाद तथा जिलाधिकारी अमेठी एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 14794 वाद निस्तारित कराये गये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button