
गाज़ियाबाद: रिटायर्ड फौज़ी की युवा बेटी को परेशान कर रहा था, गुस्साए पिता ने 3 गोलियां मारकर जान ले ली
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की पैरामाउंट सोसायटी में 25 साल के विपुल की पड़ोस मे रहने वाले BSF से रिटायर्ड फौज़ी राजेश ने 3 गोलियां मारकर जान ले ली। कातिल ने खुद ही पुलिस की 112 सेवा को कॉल किया और बताया की “विपुल नाम का लड़का उसकी बेटी को परेशान करता था, मैंने मार दिया” पुलिस मौक़े पर पहुँची और आरोपी राजेश को अरेस्ट कर लिया। जांच मे पता चला की विपुल और फौजी की बेटी अच्छे दोस्त थे.. इसी बात से फौज़ी नाराज़ था।