रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
रीतू करिधाल … चंद्रयान-3 मिशन को लीड करने वाली। ‘रॉकेट वुमन’ के नाम से मशहूर।
इनका एक फ़ोटो देखा तो जानने की इच्छा हुई… और गूगल सर्च किया… और फिर अन्य फोटोज मिले जो पोस्ट में संलग्न है।
इतनी बड़ी साइंटिस्ट है… इसके बाद भी इनका रहन-सहन, पहनावा और परिवार के प्रति समर्पण देखिये। एक सिंपल इंडियन अटायर।पतिदेव बैंगलोर के टाइटन कंपनी में एक एम्प्लोयी है।
अब आज के तथाकथित उच्च प्रोग्रेसिव,साइंटिफिक अप्रोच के सोच रखने वाले इनको पता नहीं किस पायदान पे रखेंगे ? एकदम घरेलू महिला,टिपिकल रूढ़िवादी भारतीय महिला, पुरुषवादी समाज के तले दबी हुई महिला,काबिलियत होते हुए भी क्रांति न करने की हिम्मत रखने वाली महिला.. और ऐसे ही ब्ला ब्ला ब्ला….!!
भारतीय नारी सशक्तिकरण की बात की जाय तो रीतू जी से बेहतरीन कोई उदाहरण मेरे समीप फिलहाल तो नहीं नजर आ रहा है।